बेहतरीन तरीके यूट्यूब पर व्यूज कैसे बढ़ाएं 2024 में। 100% Working Tricks

दोस्तों अगर आप यूट्यूब पर काफी लंबे समय तक काम कर रहे हैं और अभी तक आपके चैनल पर आपको कोई रिजल्ट देखने को नहीं मिल रहा है तो घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है आप बस थोड़ा सा टाइम निकाल कर इस लेख को अवश्य पढ़ लीजिए क्योंकि इसमें हमने आपको बेहतरीन तरीके बताएं हैं जिससे आपके यूट्यूब पर व्यूज कैसे बढ़ाएं यह वाली समस्या अवश्य दूर हो जाएगी।

आज के समय में हर कोई यूट्यूब पर काम करके ग्रो करना चाहता है पर वह ऐसा कर नहीं पता। ग्रो न करने का एक सबसे बड़ा कारण यह है की आपको यूट्यूब का algorithm पता ही नहीं है

अगर आपको यूट्यूब पर कम समय में अपना कैरियर बनाना है तो आपको सबसे पहले यूट्यूब का algorithm जानना होगा क्योंकि algorithm जानने के बाद आप सही चीजों पर काम कर पाएंगे। 

तो आपका समय बर्बाद ना करते हुए शुरू करते हैं

यूट्यूब पर व्यूज कैसे बढ़ाएं

अगर आप 2024 में एक नया चैनल बनाना चाहते हैं तो आपके मन में यह सवाल तो जरूर आया होगा कि यूट्यूब पर व्यूज कैसे बढ़ाएं। 

इसी चीज को ध्यान में रखते हुए हमने यह लेख लिखा है अगर आप हमारा यह लेख पूरा पढ़ लेते हैं तो आप अवश्य यूट्यूब पर अपना करियर बना सकते हैं। 

  • Niche ( विषय ) 

दोस्तों कई लोग क्या करते हैं यूट्यूब चैनल बनाकर उसपे कुछ भी डालते रहेंगे अगर आप भी यही गलती करते हैं तो कृपया करके आज से यह गलती करना बंद करें

क्योंकि यूट्यूब पर ग्रो करने के लिए आपको एक विषय चुना होगा अब वह विषय आप अपने हिसाब से चुन सकते हैं आपके जिसमें भी interest है आप उससे रिलेटेड वीडियो बना सकते हैं जैसे आपको vlogging करना है या online Earning से रिलेटेड या फिर techdology से जुड़े हुई वीडियो आपको बनानी है तो आप बना सकते हैं

पर ध्यान रहे आपको हमेशा एक विषय पर ही वीडियो बनानी है आप अलग-अलग विषय पर वीडियो नहीं बना सकते, ऐसा करने से होगा यह की यूट्यूब आपकी वीडियो को उसी टाइप की ऑडियंस के पास promote करेगा।

  • ट्रेंडिंग कंटेंट बनाए 

अगर आपने हाल ही में यूट्यूब चैनल बनाया है तो आपको trending topics पर वीडियो बनाने होंगे। अगर आप अपने चैनल पर ट्रेंडिंग वीडियो अपलोड करते हैं तो 90% चांस होता है कि आपकी वीडियो लोगों तक जाने लग जाए

जैसे अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर कोई controversy चल रही है तो आप उस कंट्रोवर्सी से रिलेटेड वीडियो बना सकते हैं या अभी आईपीएल आने वाला है तो आप आईपीएल से रिलेटेड कंटेंट डाल सकते हैं। ज्यादा चांस होगा कि यूट्यूब आपकी वीडियो को लोगों तक पहुंचाएं क्योंकि ऐसे समय पर ज्यादातर लोग इन्हीं के बारे में सर्च कर रहे होते है। 

कई यूट्यूब चैनल्स है जो सिर्फ ट्रेंडिंग कंटेंट ही अपलोड करते हैं जैसे Thugesh, Dhruv Rathi etc.

  • Keywords ( कीवर्ड्स )

जब आप यूट्यूब के लिए वीडियो बनाते हैं तो आपको सबसे पहले उस वीडियो से जुड़े कीवर्ड रिसर्च करने होते हैं जैसे आपको एक ट्रेंडिंग टॉपिक मिला है और आपने उसके बारे में रिसर्च किया तो अभी तक लोगों ने उस कीवर्ड पर ज्यादा वीडियो नहीं बनाए हैं तो आपके लिए सबसे बेस्ट टाइम होगा वीडियो अपलोड करने का

आपको बेहतरीन कीवर्ड रिसर्च करना है तो इस लिंक पर क्लिक करके आप कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं https://ahrefs.com/keyword-generator

  • आकर्षक थंबनेल बनाएं

आप कितनी भी अच्छी वीडियो बना लो पर अगर आपका थंबनेल अच्छा नहीं है तो उस वीडियो का कोई मतलब नहीं होगा क्योंकि first impression thumbnail  से ही आता है।

आप यूट्यूब पर स्क्रोल करते हो तो आपको तरह-तरह के कंटेंट दिखते हैं और तरह-तरह के थंबनेल भी दिखते हैं पर आप सिर्फ उस वीडियो पर क्लिक करते हैं जो आपको अपनी तरफ आकर्षित करता है और आप क्लिक करें बिना रह नहीं पाते बस उसी को बोला जाता है clickbait thumbnail 

अगर आप भी अपने थंबनेल इस तरीके से बनाते हैं तो आपको यूट्यूब पर ग्रो करने से कोई रोक नहीं सकता। पर ध्यान रहे थंबनेल में वही चीज दिखानी है जो आपने वीडियो में बताई है। 

youtube watch time kaise badhaye

दोस्तों अब आते हैं सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक पर यूट्यूब वॉच टाइम कैसे बढ़ाएं। 

यूट्यूब पर ग्रो करने के लिए आपको अपनी ऑडियंस को ज्यादा लंबे समय तक रोकना आना चाहिए जब आपकी वीडियो पर ऑडियंस कुछ समय बिताएगी तो इससे आपके चैनल का इंप्रेशन बढ़ेगा। 

यूट्यूब पर ऑडियंस को रोके रहने का सबसे बढ़िया उपाय है आपको स्टार्टिंग कुछ इस तरीके से करनी है कि लोग अंत तक देखे बिना रह ही ना सके, आप 5 मिनट की वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करते हैं और आपकी ऑडियंस दो-तीन मिनट तक उस वीडियो को वॉच करती है तो यह आपके लिए काफी अच्छी बात है। 

ऑडियंस को कैसे रोके

दोस्तों अगर आपकी वीडियो को लोग लंबे समय तक वॉच करते हैं तो युटुब आपके चैनल को अन्य लोगों के पास प्रमोट करेगा इससे आपके चैनल पर व्यूज, सब्सक्राइबर्स इंक्रीज होंगे

इसीलिए आपको अपने चैनल पर ऑडियंस को रोकना आना चाहिए। नीचे कुछ तरीके हैं आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं

  • Voice over

मान लो अपने थंबनेल बहुत अच्छा बनाया उस थंबनेल को देखकर लोग क्लिक भी कर रहे हैं पर जब वह लोग आपकी वीडियो को देखते हैं तो उनको काफी बोरिंग लगता है क्योंकि उस वीडियो में अपने वॉइस ओवर अच्छे से नहीं कर रखा

इसलिए अगर आप यूट्यूब पर काम करना चाहते हैं तो आपको हर एक चीज ध्यान में रख कर चलना होगा आपको अपनी वीडियो का टॉपिक अच्छे से चुनना होगा, थंबनेल अच्छे से बनाना होगा और साथ में वॉइस ओवर भी अच्छा करना होगा। 

  • Video editing

वीडियो में अच्छा आवाज डालने के साथ-साथ हमें वीडियो एडिटिंग भी अच्छी करनी होगी क्योंकि वीडियो एडिटिंग और वॉइस ओवर से लोग बोर नहीं होते हैं और वह आपकी वीडियो को कंटिन्यू वॉच करते हैं

अगर आप भी सिंपल वीडियो बना देते हैं तो आज से आपको यह गलती नहीं करना है आपको वीडियो एडिटिंग में भी बहुत ध्यान देना होगा आप यूट्यूब पर भी देख सकते हैं कई बड़े-बड़े चैनल है जो एडवांस लेवल की एडिटिंग करते हैं और शायद यही कारण है कि आज वह इतने ज्यादा फेमस है।

यूट्यूब पर वीडियो प्रमोट कैसे करें

अगर आप ऊपर बताए गए तरीकों को फॉलो करते हैं फिर भी आपके वीडियो पर व्यूज नहीं आ रहे तो फिर आपको अपने यूट्यूब चैनल का ऐड रन करना होगा, इसके लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने पड़ेंगे।

पर ऐड चलाने के बाद आपको सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आपका नया चैनल भी लोगों तक जाने लग जाएगा और आप काफी कम समय में अपना चैनल आगे बढ़ा सकते है। 

YouTube per views Kaise badhaye

ऊपर बताए गए सभी तरीकों को फॉलो करने के अलावा आपको छोटी-छोटी चीजों पर भी ध्यान देना है जैसे आपको अपने चैनल को अच्छे से customise करना है एक अच्छा logo और banner बनाना है साथ में 100 सब्सक्राइबर्स होते ही आपको अपना url कस्टमाइज भी करना होता है

यह सब बातें बहुत छोटी-छोटी हैं पर लोग इनको फॉलो नहीं करते हैं। हमको फॉलो करना बहुत जरूरी होता है।

Conclusion

मैं आशा करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल यूट्यूब पर व्यूज कैसे बढ़ाएं आपके काम आया होगा अगर आपको इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं हम इसका उत्तर अवश्य देंगे

साथ में अगर आपको ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए यह सब जानना है तो आप हमारे पेज techojagat को फॉलो कर सकते हैं। 

FAQs यूट्यूब पर व्यूज कैसे बढ़ाएं

  • व्यूज बढ़ाने के लिए क्या करें?

यूट्यूब चैनल पर व्यूज बढ़ाने के लिए आपको वायरल कीवर्ड पर वीडियो बनाने होंगे और साथ-साथ आपको थंबनेल टाइटल डिस्क्रिप्शन यह सब बेहतरीन करना होगा।

  • YouTube Shorts पर view कैसे बढ़ाएं?

यूट्यूब शॉर्ट्स पर व्यूज बढ़ाने के लिए आपको दिन में दो से तीन यूट्यूब शॉर्ट्स अपलोड करने होंगे।

  • वीडियो वायरल होने में कितना समय लगता है?

डिपेंड करता है आप किस तरह का कंटेंट अपने चैनल पर डालते हैं। 

  • यूट्यूब पर कौन सी वीडियो ज्यादा वायरल होती है?

यूट्यूब पर हमेशा ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर बनी वीडियो ही वायरल होती हैं। 

धन्यवाद 

  • Post author:

Leave a Reply