बैंक में खाता कैसे खोलें । खाता खोलने के लिए क्या चाहिए । फॉर्म कैसे भरें पूरी जानकारी

दोस्तो शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिस का आज के समय में कोई बैंक अकाउंट न हो। अपने पैसे को सुरक्षित रखने के लिए हर कोई बैंक खाता खुलवाता है प्रत्येक व्यक्ति के लिए बैंक खाता खुलवाना बहुत जरूरी होता है क्योंकि इसके कई फायदे है।

जैसे यदि आप बिजनेस करते है तो अपने ग्राहकों से लेने देन करने में आसानी हो जाती है या फिर आप नौकरी करते है तो आपको सैलरी सीधा बैंक खाते में मिलती है। या फिर आप पैसे बचत करना चाहते तो उसमे भी बैंक खाता काफी फायदेमंद होता है।

आज हम आपको इस आर्टिकल में बैंक खाते से जुड़ी सभी जानकारी जैसे – बैंक में खाता कैसे खोलें, बैंक खाते कितने प्रकार के होते हैं, बैंक खाता खोलने के लिए क्या क्या चाहिए और बैंक खाता खोलने में कितना समय लगता है। इसलिए आप लेख को अंत तक ध्यान से जरूर पढ़ें।

बैंक में खाता कैसे खोलें पूरी प्रक्रिया

  • यदि आप अपना बैंक खाता खुलवाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यह तय करना होगा कि आपको किस प्रकार का खाता खुलवाना है खाते के सभी प्रकार हमने आगे आपको बताए हैं।
  • इसके बाद आपको उस बैंक की नजदीकी शाखा में जाना है जिसमें आप अपना अकाउंट खुलवाना चाहते हैं।
  • यहां पर आप बैंक अधिकारी से अकाउंट खुलवाने के लिए फॉर्म ले सकते हैं। इस फॉर्म के लिए आपसे किसी भी प्रकार की फीस नहीं ली जाएगी।
  • फॉर्म भरते समय ध्यान रखें कि नीले बॉल पेन का ही इस्तेमाल करें इसके अलावा आप कालेपन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • फॉर्म में आपका नाम, पिता का नाम, आपका एड्रेस, मोबाइल नंबर, खाते का प्रकार, आपका सिग्नेचर और आपके जन्म की तारीख सब कुछ मांगा जाएगा।
  • सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें और भरने के बाद दोबारा चेक जरूर करें। जहां जहां सिग्नेचर मांगा जाए वहां पर सिग्नेचर ध्यान से करें।
  • इसके बाद आपको फोन में अपना पासपोर्ट साइज फोटो भी चिपकाना है।
  • अकाउंट ओपनिंग फॉर्म के साथ मांगे गए सर सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स को फॉर्म के साथ जरूर अटैच करें।
  • फॉर्म में एटीएम और चेक बुक के स्थान को जरूर ठीक करें। इससे आपको बैंक खाता खोलने के बाद ही एटीएम और चेक बुक मिल जाएगा।
  • इसके बाद आप फॉर्म को अच्छी तरह से चेक करें और बैंक कर्मचारी से भी चेक करवा ले।
  • अब यह फॉर्म बैंक अधिकारी के पास जमा करवा दें अगले 24 घंटे के अंदर आपका खाता खुल जाएगा।
  • अब आप बैंक से अपनी पासबुक ले सकते हैं पासबुक में अपना पासपोर्ट साइज फोटो लगाकर बैंक अधिकारी से मोहर और बारकोड जरूर लगवाएं।

बैंक खाता खोलने के लिए क्या चाहिए | जरूरी डाक्यूमेंट्स

  • बैंक खाता खुलवाने के लिए आपके पास अपना आधार कार्ड होना चाहिए।
  • खाता खुलवाने के लिए तीन पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए।
  • अलग-अलग खाते के लिए डाक्यूमेंट्स भी अलग-अलग होते हैं।
  • आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए
  • इलेक्ट्रिसिटी बिल और टेलीफोन बिल

बैंक खाते के प्रकार – बैंक खाता कितने प्रकार का होता है

बैंक में खाता कैसे खोलें ये सोचने से पहले आपको यह तय करना होगा कि आप किस प्रकार का बैंक खाता खोलना चाहते है। बैंक अकाउंट मुख्यतः छह प्रकार के होते हैं। जिसके बारे में हमने आपको नीचे बताया पहले इन्हे पढ़के समझे की आपको किस खाते की जरूरत है।

  • बचत खाता
  • चालू खाता
  • ऋण खाता
  • बुनियादी बचत खाता
  • सावधि जमा खाता
  • आवर्ती जमा खाता

बचत खाता क्या है- Saving Account

यह एक ऐसा खाता होता है जिससे आप बैंक को एक न्यूनतम राशि देकर खुलवा सकते हैं। सभी बैंकों के लिए यह राशि अलग-अलग होती है। कई सरकारी बैंक में आप ₹1000 देकर बचत खाता खुलवा सकते हैं। इस तरह के खाते से आप रोज पैसे निकाल और जमा कर सकते हैं।

यह खाता अधिकतर लोग इसलिए खुलवाते हैं ताकि वह रोजमर्रा के लेनदेन की जरूरतों को पूरा कर सकें और जब वे चाहे पैसे जमा कर सके और जब उन्हें जरूरत हो पैसे निकाल सकें। इस अकाउंट में जितने पैसे रहते हैं बैंक उसके लिए आपको तीन से 6 परसेंट का ब्याज भी देता है।

चालू खाता किसे कहते हैं – Current Account

चालू खाता किसी व्यावसायिक फर्म, कंपनी या इंडस्ट्री द्वारा खुलवाया जाता है। क्योंकि यह खाता व्यावसायिक परपस के लिए होता है इसलिए इसमें बड़ी संख्या में लेनदेन किया जाता है चालू खाते में पैसों के लेनदेन की कोई लिमिट नहीं होती है। और इस खाते में जो भी पैसे होते हैं उसके लिए बैंक आपको कोई ब्याज नहीं देता।

लेकिन चालू खाता ऐसा खाता होता है जिसमें आपको एक न्यूनतम राशि हमेशा रखनी होती है जो बैंक द्वारा तय की गई होती है यदि आपके खाते में उस तय की गई राशि से कम पैसे रह जाते हैं तो बैंक इसके लिए आप से पेनल्टी लेता है। इसी के साथ चालू खाते के मेंटेनेंस के लिए भी खाता धारक को चार्जेस देने होते हैं।

ऋण खाता क्या है – Loan Account

दोस्तों आज के समय में अधिकतर लोगों को अपना काम शुरू करने के लिए या फिर किसी अन्य उद्देश्य के लिए लोन लेने की जरूरत पड़ती है। यह ऐसा खाता होता है जो वह लोग खिलाते हैं जो बैंक से किसी भी प्रकार का लोन लेते हैं।

बैंक द्वारा इस खाते में एक न्यूनतम लिमिट तय कर दी जाती है जिसमें से खाताधारक लोन लेने के बाद अपनी जरूरत के हिसाब से पैसे निकाल सकता है। इस खाते में जितनी भी राशि होती है उसका ब्याज नहीं लगता। कि जो राशि आप खाते से निकालते हैं उस राशि के हिसाब से आपको ब्याज देना होता है।

बुनियादी बचत खाता क्या है – Basic Saving Account

बुनियादी बचत खाता भी एक तरह से सेविंग अकाउंट जैसा ही होता है। लेकिन इससे खुलवाने के लिए खाताधारक को कोई न्यूनतम राशि बैंक को नहीं देनी होती है। और ना ही यह खाता खुलवाने के बाद ऐसा कोई नियम है जिसे पूरा करने के लिए आपको किसी भी तरह की न्यूनतम राशि अपने खाते में रखने पड़े।

इसकी शुरुआत सन 2005 में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा की गई थी। बुनियादी बचत खाता की शुरुआत करने का उद्देश्य देश के पिछड़े एवं गरीब लोगों को बैंक सुविधा से अवगत कराना था। यदि इस खाते से काफी समय से कोई लेनदेन ना भी हो तो भी इसके लिए कोई पेनल्टी खाताधारक को नहीं देनी होती है।

सावधि जमा खाता क्या है – Fix Deposit Account

सावधि जमा खाता या फिर फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट क्या है यह तो आप नाम से ही समझ गए होंगे। दोस्तों यह एक ऐसा अकाउंट होता है जो फेलो खुलवा ते हैं जिनके पास जमा करने के लिए बड़ी राशि होती है। इस तरह के अकाउंट में लंबे समय के लिए पैसे जमा किए जाते हैं।

उदाहरण के लिए बात करें तो कोई व्यक्ति ₹10000 से लेकर ₹1000000 भी फिक्स कर सकता है। इसकी अवधी खाताधारक एक साल, दो साल या फिर 10 साल या इससे भी ज्यादा रख सकता है। इसमें एक बार पैसे जमा करने होते हैं और समय पूरा होने के बाद 8-10% ब्याज पर पैसे वापस मिल जाते हैं।

आवर्ती जमा खाता क्या है – Recurring Deposit Account

आवर्ती जमा खाता वे लोग खुलवा आते हैं जो नियमित रूप से पैसा जमा करना चाहते हैं। इस तरह के खाते में एक निश्चित समय तय किया जाता है जिस पर प्रत्येक खाताधारक हो निश्चित की गई राशि जमा करने ही होती है। जिस तरह बचत खाते में आपको ब्याज मिलता है उससे ज्यादा ब्याज इस तरह के खाते में मिलता है।

उदाहरण के लिए मान लीजिए आप हर महीने अपनी सैलरी का कुछ हिस्सा बचाना चाहते हैं। तो आप आवर्ती जमा खाता खुलवा कर कुछ पैसे हर महीने अपनी सैलरी से इस खाते में जमा कर सकते हैं। जिसकी समय सीमा आप अपने अनुसार तय कर सकते हैं समय पूरा होने पर ब्याज के साथ आपको आपकी जमा राशि वापस मिल जाएगी।

निष्कर्ष | बैंक में खाता कैसे खुलवाएं

दोस्तों आज हमने आपको बैंक में खाता खोलने की प्रक्रिया जरूरी डाक्यूमेंट्स और खाते के प्रकार के बारे में बताया है। सभी बैंक में खाता खुलवाने के लिए लगभग एक समान ही प्रक्रिया पूरी करनी होती है।

लेकिन फिर भी आप जिस बैंक में खाता खुलवाना चाहते हैं पहले आपको वहां जाकर उस बैंक की प्रक्रिया के बारे में पता कर लेना चाहिए क्योंकि यह कुछ अलग भी हो सकती है। इससे आपको बैंक में खाता खुलवाने में ज्यादा सुविधा होगी।

आपको यदि हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख बैंक में खाता कैसे खोले पसंद आया हो तो अपनी प्रतिक्रिया कमेंट में जरूर दें। ऑफलाइन बैंकिंग ऑनलाइन बैंकिंग या बैंक में नौकरी पाने से जुड़ी कोई भी जानकारी आप लेना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट Techojagat.com को हमेशा फॉलो करें।

  • Post author:

Leave a Reply