न्यूरालिंक चिप क्या है और कैसे काम करता है

न्यूरालिंक चिप क्या है और कैसे काम करता है What Is Neuralink Chip

दोस्तो न्यूरलिंक Technology की दुनिया का एक बढ़ता कदम है। यह एक ऐसी कंपनी है जो इंसान को और कंप्यूटर को आपस में जोड़ता है

और इंसानी जीवन को बहुत आसान और तेज बना सकता है। न्यूरलिंक बहुत ही हेल्पफुल टेक्नोलॉजी है पर इसके फायदे के साथ साथ बहुत नुकसान भी हैं

यही सारी चीज आज के इस पोस्ट में हम क्लियर करने वाले हैं इसलिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ना क्योंकि आपको इस पोस्ट के माध्यम से कुछ नया जानने को जरूर मिलेगा।

Neuralink Kya Hai 

Neuralink USA की एक कम्पनी है इसके निर्माता स्वयं Elon Musk है इसके साथ साथ Elon Musk टेस्ला और बोरिंग जैसी कंपनी के CEO भी है।

इस कंपनी को बनाने के पीछे एक ही मकसद है वो है इंसान के दिमाग को कंप्यूटर के साथ कनेक्ट करना और Neuralink कंपनी ने ब्रेन चिप भी बनाया है यह चिप आपकी सोच को बिना बोले या लिखे मशीन को बताती है।

Neuralink चिप कैसे काम करती है

न्यूरलिंक हाई टेक्नोलॉजी का एक सफल उदाहरण है और इस कंपनी ने ब्रेन चिप भी बनाया है इस चिप को सर्जरी के माध्यम से दिमाग में सेट किया जाएगा।

साथ में इस चिप की पतली पतली तारों को रोबोट की मदद से दिमाग में चिपकाया जाएगा । ये तारे आपके दिमाग से Signal कॉपी करके चिप में भेजेगा फिर उसके बाद ये चिप अपने आस पास के मशीनों को कंट्रोल कर लेगा ।

FOR Example –  अगर आप अपने किसी भी दोस्त से बात करना चाहते हैं तो उसका नाम सिर्फ आपको सोचना है 

उसके बाद Neuralink Chip आपके दिमाग को Scan कर लेगा और ऑटोमेटिक आपका उस दोस्त के पास कॉल लग जाएगा जिसके बारे में आपने सोचा था 

इसके इलावा भी आप कुछ और भी सोचेंगे तो वो पूरा हो जाएगा मान लो आपको AC चालू करना है तो आपको Remote नहीं उठाना पड़ेगा बस आपको सोचना है AC चालू हो जाएगा। 

ये सब सुनने में कितना अजीब सा लग रहा है मतलब पहले हम हॉलीवुड की मूवीस में यह सब देखा करते थे पर अब रियल में ऐसा होने जा रहा है।

न्यूरलिंक कंपनी ने अभी तक जानवरो पर ही try किया है इस चिप को

एलोन मस्क का कहना है हम जल्दी ही इस चिप को इंसानों पर भी ट्राई करेंगे 

बंदरो पर किया इस चिप को try

न्यूरलिंक ने चिप के ट्रायल में कई जानवरों पर यह चिप लगाई थी और पिछले साल ही एक वीडियो भी रिलीज किया था जिसमें एक बंदर बिना कुछ किए उस शिप की मदद से गेम खेल रहा था 

लेकिन कुछ समय पहले की बात है USA के जानवर दल ने AGRICULTURE DEPARTMENT में Neuralink की शिकायत दर्ज की थी उनका कहना था की ट्रायल के दौरान यह जानवरों के साथ बुरा व्यवहार करते हैं

उनका यह भी कहना था ट्रायल के लिए 23 बंदर लिए गए थे जिसमें से 7 बंदर ही जिंदा है बाकी 16 की मौत हो गई ।

इस पर एलोन मस्क ने कहा कि हम किसी भी जानवर के साथ बुरा व्यवहार नहीं करते हैं हम जो भी करते हैं वह नियम के साथ करते हैं

दोस्तों हमें सुनने में लग रहा है कि न्यूरलिंक चिप के फायदे ही फायदे हैं पर ऐसा कुछ भी नहीं है

Neuralink चिप के फायदे के साथ-साथ नुकसान भी बहुत है आगे हम आपको फायदे और नुकसान दोनों बताएंगे।

Neuralink चिप के फायदे क्या क्या है।

  1. एलोन मस्क ने यह शिप स्पेशली उन लोगों के लिए बनाया है जो लोग चल या बोल नहीं सकते हैं उन लोगों के लिए यह चिप वरदान से कम नहीं होगा।
  2. इस चिप की मदद से चोरों को पकड़ना भी काफी सरल हो जाएगा
  3. यह चिप उन लोगों के लिए भी फायदेमंद है जिन लोगों के हाथ पैर नहीं है
  4. अगर भविष्य में इंसान के दिमाग को मशीन से जिंदा रखा जा सकेगा तो यह चिप उस वक्त बहुत काम आएगा
  5. दोस्तों यह था Neuralink चिप का फायदा पर अब हम आपको बताएंगे इसके नुकसान

Neuralink चिप के नुकसान क्या है

अगर भविष्य में यह चिपक हो जाएगा तो इसका बहुत ही गलत उपयोग किया जाएगा

न्यूरालिंक चिप ट्रायल में कई बंदरों की मौत भी हो गई थी आगे चलके क्या पता इंसानों की भी मौत हो जाए 

इस चिप को हैक करके हैकर्स पासवर्ड और इंर्पोटेंट फाइल्स का पता कर सकते हैं।

FAQ

 

Q क्या Neuralink चिप लॉन्च हो गया है?

Ans. अभी यह चिप लॉन्च नहीं किया गया है क्योंकि इसका ट्रायल सिर्फ जानवरों पर ही हुआ है अभी इंसानों पर नहीं हुआ है।

 Q Neuralink चिप का आकार कितना बड़ा है

Ans.  Neuralink चिप इंसान के उंगली के नाखून के जितना है। 

Q Neuralink चिप कहां लगाया जाता है

Ans. दोस्तों Neuralink चिप इंसान के दिमाग में लगाया जाता है।

Q मुझे Neuralink चिप  कैसे मिलेगा।

Ans. दोस्तों अभी मार्केट में यह चिप अवेलेबल नहीं है क्योंकि इसका अभी पूर्ण रुप से ट्रायल नहीं हुआ है।

conclusion

दोस्तो आज हमने आपको neuralink chip kya Hai इसके बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है उम्मीद करते है आपको यह लेख पसंद आया होगा।

अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर जरुर करे ताकि उन्हें भी इस चिप की पूरी जानकारी मिल सके ।

 

  • Post author:

Leave a Reply