YouTube पैसे कब और कैसे देता है

दोस्तो आज की इस Post में हम आपको बताएंगे YouTube पैसे कब और कैसे देता है। आज के समय में यूट्यूब से पैसे कमाने की बात आम हो चुकी है क्योंकि यूट्यूब की जानकारी सबको होती है इसलिए हर दिन लाखों लोग अपना नया चैनल बनाते हैं और यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते हैं

पर कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें यह नहीं पता यूट्यूब पैसे कब और कैसे देता है यह पोस्ट उन्हीं के लिए है हम आपको पूरी प्रक्रिया बताएंगे इसलिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ना 

YouTube पैसे कब देता है।

पहले के मुकाबले यूट्यूब से पैसा कमाना अब बिल्कुल भी आसान नहीं है क्योंकि पहले यूट्यूब की जानकारी बहुत कम लोगों को होती थी पर आज के समय में सभी लोगों को यूट्यूब की जानकारी होती है

सभी लोगो को पता होता है यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए । पर आज भी कई लोगों को यह नहीं पता होता की यूट्यूब पैसे कब देता है इसलिए आपके लिए जरूरी है कि आप पहले यह समझे की YouTube पैसे कब देता है।

हम आपको YouTube से पैसे कमाने की पूरी प्रक्रिया बताएंगे और इसे पढ़ने के बाद आपके मन में कोई भी शंका नहीं रह जाएगी ।

YouTube Channel Kaise Banaye

करना बिल्कुल आसान होता है आप अपने फोन से ही अपना यूट्यूब चैनल बना सकते है बस आपके पास अपना खुद का Gmail Account होना चाहिए जिसके बाद आप आपने चैनल का नाम रख सकते है। 

चैनल मोनिटाइजेशन करना आज के समय में बहुत मुस्किल है क्योंकि समय के साथ साथ YouTube ने अपने Rules भी Change कर लिया है

पहले का समय था जब चैनल बनाते ही और पहले दिन से ही वीडियो अपलोड करके पैसे कमाए जाते थे पर अब आपको लंबे समय तक का इंतजार करना पड़ सकता है पैसे कमाने के लिए 

क्योंकि आपको अपने चैनल पर पहले एक हज़ार Subscribers और 4000 घंटे का Watch Time पूरा करना होगा फिर आप मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और कुछ ही दिन में आपका चैनल मोनेटाइज हो जाएगा ।

अब मैं आपको बताता हू मोनेटाइजेशन होता क्या है।

Monetization Kya Hota Hai

मोनेटाइज से मतलब अगर आपकी Videos को कोई Open करेगा तो आपकी Videos पर add आएगा जब भी कोई उस ads पर क्लिक करेगा तो आपको पैसे मिलेंगे इस तरह से जितने ज्यादा क्लिक होंगे उतने ज्यादा पैसे आपके एडसेंस अकाउंट में बनेंगे

जबी आपके एडसेंस अकाउंट में 100 डॉलर पूरे हों जायेंगे तो यूट्यूब आपको पहली पेमेंट आपके बैंक अकाउंट में भेज देगा। ये था यूट्यूब चैनल बनाने से लेकर के पैसे आने की बात 

YouTube Important Rules

आपका चैनल यूट्यूब तभी मोनेटाइज करेगा जब आपने अपने चैनल पर खुद की विडियोज अपलोड करी हो न की किसी और की इसके अलावा और भी बहुत Rules है

YouTube की वो सारे Rules आपको YouTube के Official Website पर मिल जाएगा अगर आप YouTube के नियम के अनुसार वीडियोस अपलोड करोगे तभी आपका चैनल मोनेटाइज होगा। अन्यथा मोनेटाइजेशन डिसएबल हो जाएगा ।

दोस्तो हम यूट्यूब से केवल मोनेटाइजेशन से ही पैसे नहीं कमा सकते इसके अलावा भी और भी बहुत तरीके है जिससे आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं। चलिए उन सभी तरीकों के बारे में जानते हैं

Affiliate Marketing – दोस्तो YouTube से हम कई तरीकों से पैसे कमा सकते है | उन में से एक है  Affiliate Marketing अब हम आपको बता देते है Affiliate Marketing होता क्या है | और Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाते है 

Affiliate Marketing करने के लिए आप किसी भी E-Commerce Website पर अपना Associate Account बना सकते है। इसके बाद आप किसी भी Product का Link अपने youtube चैनल पर शेयर कर सकते है।

जब भी कोई उस Link से वह Product खरीदेगा तो आपको उसका कमीशन मिलेगा। इस तरह आप YouTube पर Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते है दोस्तो जितने भी बड़े-बड़े Youtubers है वह Affiliate Marketing जरूर करते हैं। और महीने का लाखों रुपए ऑन करते हैं

Sponsorship Kya Hota Hai

– दोस्तो Sponsorship से पैसा कमाना बिल्कुल आसान है आपका Channel मोनेटाइज हो या ना हो फिर भी आप स्पॉन्सरशिप से पैसा कमा सकते हैं अगर आपकी हर एक वीडियो में अच्छे खासे Views आते हैं तो आप स्पॉन्सरशिप ले सकते हैं

अब आप ये सोच रहे होंगे की Sponsorship कैसे लिया जाता है ।

दोस्तो जब आपके Channel पर अच्छे खासे Views आने लग जाएंगे तब Company खुद आपको Mail करके अपना App या फिर Product Promote करने को बोलेगी । 

और आप एक प्रमोशन का 10 से 20 हजार रुपए चार्ज कर सकते हैं। दोस्तो कई लोग अपनी हर एक वीडियो में Product या फिर App Promotion करते हैं और हर वीडियो से लाखों रुपए कमाते हैं सिर्फ Promotion के 

यूट्यूब कब और कैसे पैसे देता है।

जैसे कि आपने इस लेख में शुरू में ही पढ़ा कि यूट्यूब के कुछ जरूरी रूल्स होते है जिन्हे यूट्यूबर्स को फॉलो करना होता है। जब कोई उन रूल्स को पूरा कर लेता है तो वह पहला कदम बढ़ाता है यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए।

इसके बाद एक यूट्यूब चैनल की वीडियो पर विज्ञापन चलने लगते है। अब जितने ज्यादा व्यूज आयेंगे उतने ज्यादा विज्ञापन भी चलेंगे और कमाई भी उतनी ज्यादा होगी।

जब वीडियो पर विज्ञापन आते है तो व्यूअर इस विज्ञापन पर क्लिक भी करते है। इन्ही क्लिक की वजह से एक यूटबर्र को पैसे मिलते है। जब कोई यूटबर एडसेंस के लिए अप्लाई करता है तो उसे पहले एडसेंस अकाउंट बनाना पड़ता है।

यूट्यूब की कमाई जितनी भी होती है वह सारे पैसे गूगल एडसेंस अकाउंट में जुड़ते जाते है और महीने की आखिरी तारीख तक ये पैसे सैलरी के तौर पर बैंक अकाउंट में आ जाते है।

तो ये था यूट्यूब से पैसे कब और कैसे मिलता है हमे उम्मीद है की आपको हमारा ये लेख पसंद आया होगा और उम्मीद है की आपको बहुत कुछ सीखने को भी मिला होगा 

ये Post आप अपने उन Friends को शेयर करो जो YouTube पे विडियोज अपलोड करते है उन्हें जरूर शेयर करना और इसी तरह के और भी पोस्ट पाने के लिए आप हमारे पेज को फॉलो कर सकते हैं

दोस्तों अगर आप एक नया यूट्यूब चैनल खोलना चाहते हैं और आपको समझ नहीं आ रहा है कि मैं किस टॉपिक पर वीडियो बनाऊं कौन सा चैनल खोलूं तो आप हमारा यह पोस्ट पढ़ सकते हैं 

 

  • Post author:

Leave a Reply