दोस्तो आज की इस Post में मैं आपको Best YouTube Channel Ideas in Hindi के बारे में जानकारी दूंगा । मैं आपको ऐसे Channel Ideas दूंगा जिसके उप्पर आप Video बनाओगे तो आपका Channel पक्का Grow होगा । और अगर आप एक New YouTuber हो तो आप के लिए ये Post बेहद Important होने वाला है ।
Best YouTube Channel Ideas in Hindi
Guys इस Post को अंत तक जरूर | पढ़ना क्योंकि इस Post में मैने आपको Trending Channels Ideas दिया है ।
Daily Life Vlog
दोस्तो Daily Life Vlog एक ऐसा channel है जिसको लोगो को देखने में बहुत मजा आता है Daily Life Vlog बनाने के लिए आपको मेहनत भी कम करना पड़ेगा क्योंकि आप दिन भर जो भी काम कर रहे है आपको वो ही आपने Video में दिखा देना है
आप कहीं पर भी घूमने जा रहे हैं आप उधर का Vlog बना सकते हैं आप कहीं भी Travel करते हैं Train से या फिर Bus से तो आप वहां का भी Detail में Vlog बना सकते हैं लोगों को यह देखने में बहुत मजा आता है आज के समय में लोगो को दूसरो के Life में क्या चल रहा है |
वो देखने में बहुत मजा आता है| और YouTube पे जो भी इस तरह की Videos बनाता है | उसका Channel जल्दी Grow हों जाता हैअगर आपको घूमना फिरना पसंद है तो आप इस तरह का Channel खोल सकते हैं ।
Fitness Tips Channel
दोस्तो अगर आप एक Gym Lover है और आपको Fitness के बारे में अच्छी जानकारी है | तो आप लोगो को भी Fitness की जानकारी दे सकते है आज के समय में लोगो को Fitness की जानकारी बहुत कम होती है ऐसे में आप Video बनाके लोगो को सिखाओगे तो आपकी Video को लोग देखना पसंद करेंगे और आपको Follow भी करेंगे | इस तरह की Video बनाने में मेहनत भी काम है क्योंकि आप Gym करते करते भी लोगों को सिखा सकते हो
इससे फायदा यह होगा आप अपने Fitness का भी ध्यान रख लोगे और लोगों को भी सिखा दोगे | दोस्तो YouTube पे जिनका भी Fitness से Related Channel हैं वो Monthly बहुत अच्छी कमाई कर लेते है | आगर आप भी Fit है ओर आपको Fitness की जानकारी है तो आप Fitness Tips दे सकते हैं |
Reaction YouTube Channel Ideas in Hindi
दोस्तो ये वाला Channel आज के समय में YouTube पर Trending में है क्योंकि लोगो को इस तरह की Video देखने में बेहद मजा आता है और इस तरह की Video बनाने के लिए आपको जायदा कुछ नही करना है
बस कोई भी Song,Reels या Video Trending में है उसके उपर आपको React करना है थोड़ा मजाकिया तरीके से और आपको इस तरह की Video Regular बनाना है तभी आपका Channel जल्दी Grow होगा |इस तरह की Video बनाने के लिए आपको Social Media पर Active रहना होगा |
और ऐसी Videos बनाने के लिए मेहनत भी कम करना पड़ेगा | अगर आपको लगता है मैं ऐसी Videos बना लूंगा तो आप एक बार Try जरूर करना | आप Shorts Video बना के भी Reaction दे सकते है | अगर आप मजाकिया इंसान है तो आपके लिए ये topic बहुत अच्छा है |
Food Blogger
दोस्तो इस तरह का Channel YouTube पे बहुत ही कम है पर ऐसा Channel बहुत जल्दी Grow होता है | आपको करना कुछ नही है बस आप कहीं भी Hotel में कुछ भी खाते है तो आप उसका Video बना के Review देना है |
आपके इलाके का जो भी Famous Food होगा आप उसे taste करके Youtube पे बता सकते है और आप अलग अलग जगह जाकर भी वहा के Famous Food का Review दे सकते है ।
अगर आपका Channel Grow हो जाता है तो आपको अलग अलग जगह के Restaurant, Hotel में बुलाया जाएगा और आप उनके Food का Review YouTube पे बताएंगे तो आपको Hotel Ya Restaurant के मालिक पैसा भी देंगे और आप YouTube से भी पैसा कमाएंगे |
आप ऐसा Video बना के Monthly लाखो रुपए कमा सकते हैं और आप हर जगह घूम भी सकते हैं और हर जगह का Food भी Taste कर सकते है ।
Movies Review
दोस्तो ये वाला Channel Specially उन लोगों के लिए है जिन्हें फिल्म देखना बहुत पसंद है इस प्रकार की Video बनाने के लिए आपको कुछ नही करना है बस आपको New Movies देख लेना है और YouTube पे आपको अपना Opinion देना है
जैसे आपको Movies से जुड़ी कुछ बातें बतानी है और साथ में यह भी बता देना है कि आपको यह Movie कैसी लगी आपको Movie अच्छी लगेगी तो बोल देना है ( भाई मुझे तो यह Movie अच्छी लगी है ) अगर अच्छी नही लगी होगी तो भी बोल देना है ( भाई मुझे ये Movie ज्यादा अच्छी नही लगी )
आप Youtube पे एक दो Videos देख लेना आपको Idea लग जाएगा | अगर आपको Movies में Intrest है तो आप इस तरह का Channel Create कर सकते है | और इस तरह के Channel पर आप Sponsorship भी ले सकते है
Makeup And Beauty
दोस्तो ये वाला Channel specially Girls के लिए है क्योंकि Makeup का शौख लड़कियों को ही होता है जिन लड़कियों को Makeup और beauty की अच्छी जानकारी होती है तो वो ये वाला Channel खोल सकती है वो अपने Channel पर लोगो को Makeup करना सीखा सकती है
ये वाला Channel बहुत ज्यादा चलता है क्योंकि सारी लड़कियों को Makeup की जानकारी नही होती है और ये वाला Channel बहुत ज्यादा चलता है इस तरह के Channel पर बहुत Sponsorship भी मिलता है।
Cooking YouTube Channel Ideas in Hindi
दोस्तो ये वाला Channel लड़के और लड़कियां दोनो के लिए है क्योंकि लडको को भी खाना बहुत अच्छा बनाना आता है बड़े बड़े Restaurant में लड़के ही Chef होते है ऐसे में अगर आप को खाना बनाने का शौख है तो आप Channel भी खोल सकते हैं
और आप उस Channel पर लोगो को खाना बनाना सीखा सकते है। आप इस Channel पर लोगो को नए-नए Dish बनाना भी सिखा सकते हैं दोस्तो लोगो को ये सब देखना बहुत पसंद होता है क्योंकि हर को खाना बनाना नहीं आता है अगर आप Cooking में Expert है तो आप ये वाला Channel खोल सकते है।
Gadget Review
दोस्तों अगर आपको Smart phone, Laptop And Gadgets की अच्छी जानकारी है तो आप Video बनाके लोगो के साथ शेयर भी कर सकते है। और आप उनका Review भी कर सकते है इसके इलावा आप लोगो को Phone, Laptop के बारे में Tips भी दे सकते है
Guys इस तरह के Channel पर Youtube कम Views का भी जायदा पैसा देता है और बड़े बड़े Company आपको अपने Product भी देंगे आप उनका Review करके पैसे Charge कर सकते है तो अगर आप को इन सब का knowledge है तो आप ये Channel खोल सकते है।
Motivation Speaker
दोस्तो अगर आपको Lecture देना पसंद है तो आप लोगो को Motivate भी कर सकते है इसके लिए आपको Motivation Speakers की Video को Watch करना होगा । इससे आपका भी knowledge भी बढ़ेगा और इससे आप भी लोगो को Motivate कर पाएंगे ।
दोस्तो ये वाला Channel आज कल बहुत चल रहा है क्योंकि लोग चाहते हैं मुझे कोई Motivate करें । अगर आप को इसमें Intrest है तो आप Video बना सकते हैं।
Roast Channel
दोस्तो अगर आप Face दिखा के Video बनाना चाहते हैं तो आप Roast का Channel भी बना सकते है Social Media पर लोग एक दूसरे को Roast करते रहते है अगर आप को भी किसी की Video अच्छी नही लगी है तो आप उसे Roast कर सकते हैं।
YouTube Channel Ideas in Hindi
दोस्तो ये था Best YouTube Channel Ideas in Hindi अगर आपको इन में से कोई भी topic अच्छा लगा है तो आप उस पर Video जरूर बनाना क्योंकि मैने जितने भी Channel के बारे में बताया है वो सारे Trending Channels है। तो आपको जो भी अच्छा लगे उसपे Video बनाके Try जरूर करना
अगर आपको इसी तरह का Post देखना है तो आप हमे Follow कर सकते है और अगर आपको कोई भी जानकारी लेनी हो तो आप हमे Comment जरूर करना।