यूट्यूब पर वीडियो वायरल कैसे होता है : अगर आप जानना चाहते हैं यूट्यूब वीडियो वायरल कैसे करें तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं आज के इस पोस्ट पर हम आपको यूट्यूब वीडियो वायरल कैसे होता है 2023 में ये बताएंगे तो आपसे हाथ जोड़कर निवेदन है कि आप हमारे इस लेख को पूरा अवश्य जरूर पड़े
आज के समय में यूट्यूब पर लाखों करोड़ों लोग अपना कैरियर बनाना चाहते हैं और लाखों लोग यूट्यूब पर अपना कैरियर बन चुके हैं ऐसे में कई लोग यूट्यूब में नए होते हैं और उन्हें भी यूट्यूब पर गो करना होता है पर उनकी यूट्यूब पर कोई भी वीडियो वायरल नहीं होती है क्योंकि उनको यूट्यूब पर काम कैसे करना है ये नहीं पता होता।
पर घबराने की कोई बात नहीं है आज का ये आर्टिकल इसी पर निर्धारित है कि यूट्यूब वीडियो वायरल कैसे करें 2023, यूट्यूब 2023 पर एक छोटा वीडियो वायरल कैसे होता है।
यूट्यूब 2023 पर एक छोटा वीडियो वायरल कैसे होता है।
यूट्यूब पर आपको अपनी वीडियो वायरल करने के लिए नीचे बताए गए निम्नलिखित तरीकों का भरपुर और लगातार पालन करना होगा।
यूट्यूब शॉर्ट्स अवश्य बनाएं
अगर आप साल भर के अंदर-अंदर यूट्यूब पर ग्रो करना चाहते हैं तो यूट्यूब शॉर्ट से अच्छा और कोई भी तरीका नहीं हो सकता क्योंकि आज के समय में युटुब, शॉट वीडियो को हद से ज्यादा प्रमोट करते हैं जिसकी मदद से शॉर्ट्स वीडियो ऑडियंस के पास जल्दी जाने लग जाते हैं जिससे आपके चैनल पर सब्सक्राइबर्स की संख्या जल्द से जल्द ग्रो होगी।
ध्यान रहे
अगर आप यूट्यूब शॉट बना रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए,
आपको ऐसा शॉट बनाकर अपलोड करना है जो लोगों को पसंद आए अगर लोगों को आपकी वीडियो पसंद आएगी तो ही वह आपके चैनल को सब्सक्राइब करेंगे और आपके वीडियो को लाइक भी करेंगे इसलिए शॉर्ट्स वीडियो बनाते वक्त आपको इन बात का ध्यान जरूर रखना है
इसके अलावा आप हमारा यह आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं इसमें हमने डिटेल में बता रखा है कि यूट्यूब शॉर्ट से पैसे कैसे कमाए जाते हैं………..YouTube से पैसा कैसे कमाए – YouTube se Paise Kaise Kamaye 2023 में |
हाई क्वालिटी में वीडियो अपलोड करिए
दोस्तों अपने बड़े-बड़े युटयुबर्स के वीडियो में एक चीज जरूर देखा होगा कि उनकी वीडियो का क्वालिटी हमेशा 4K में होता है वह 4K में वीडियो इसलिए अपलोड करते हैं ताकि ऑडियंस को अच्छे से अच्छे क्वालिटी में देखने को मिले।
हाई क्वालिटी में वीडियो इसलिए अपलोड किया जाता है या बनाया जाता है ताकि ऑडियंस अच्छी तरह से आपके वीडियो से रिलेट कर पाए यानी जो भी आप अपने वीडियो में बता रहे हैं ऑडियंस उसको अच्छे से देख पाए और अच्छे से समझ पाए और हाई क्वालिटी वीडियो अपलोड करने से ऑडियंस आपकी वीडियो की तरफ अट्रेक्ट होगी और वह लंबे समय तक आपके वीडियो को वॉच करेंगे।
साउंड क्वालिटी बेहतर करिए
छोटे-छोटे युटयुबर्स जिन्होंने यूट्यूब पर अभी शुरुआत ही करी होती है वो सबसे बड़ी गलती ये करते हैं वीडियो बनाते वक्त अपने वॉइस ओवर पर ध्यान नहीं देते, जब वह अपनी आवाज रिकॉर्ड करते हैं तो उनके बैकग्राउंड में बहुत ज्यादा नॉइस आता है और वह ऐसे ही वीडियो अपलोड कर देते हैं
अगर यह गलती आप भी कर रहे हैं तो इसे आज से ही करना बंद कर दीजिए क्योंकि ऐसे आप कभी भी यूट्यूब पर ग्रो नहीं कर पाएंगे अगर आप अपने वीडियो में अच्छे से वॉइस ओवर नहीं कर पा रहे हैं तो लोग आपकी वीडियो को देखना पसंद ही नहीं करेंगे क्योंकि उन्हें अपने आप में अजीब लगेगा और वह आपकी वीडियो को स्कीप करके चले जाएंगे
तो इसलिए साउंड क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए आपको थोड़ा शांत जगह पर जाकर अपनी वीडियो के लिए वॉइस ओवर करना पड़ेगा और आपको कोई अच्छा सा माइक भी परचेस करना होगा जिसे साउंड क्वालिटी और भी ज्यादा इंक्रीज होगी
ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाएं
दोस्तो इस पॉइंट को ध्यान से जरूर सुनिए क्योंकि ये बहुत जरूरी है अगर आप इनफॉर्मेटिव वीडियो बनाते हैं तो
70 से 80 परसेंट युटयुबर्स क्या करते हैं अपने मनमर्जी से वीडियो बनाकर अपलोड कर देते हैं ना कोई रिसर्च करना ना कुछ बस जो मन में आया वह वीडियो बनाया और यूट्यूब पर डाल दिया ऐसे में आप कभी भी ग्रो नहीं कर पाएंगे
आपको सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहना होगा कि हमारे देश में क्या चल रहा है या इंस्टाग्राम पर क्या वायरल हो रहा है या अभी के समय में कौन सी मूवी चर्चे में है आपको इन सभी न्यूज़ पर ध्यान करना होगा और फिर अपनी वीडियो में पॉइंट टू पॉइंट लोगों को इनफॉरमेशन देना है
अभी यूट्यूब पर इतना ज्यादा कंपटीशन हो चुका है कि यूट्यूब पर ग्रो करना बहुत मुश्किल है पर मैं आपको एक ऐसा टॉपिक बता रहा हूं जिस पर आप वीडियो बनाना स्टार्ट करेंगे तो आप हंड्रेड परसेंट ग्रो कर पाएंगे
Movie News कवर करिए
अभी के समय में अगर आप मूवीस का रिव्यू करते हैं या मूवी के बारे में फैक्ट बताते हैं या कौन सी मूवी ने कितना कलेक्शन किया या कौन सा एक्टर अभी चर्च में है या कंट्रोवर्सी न्यूज़ इन सभी तरीके के वीडियो यूट्यूब पर आज बहुत अच्छे चल रहे हैं क्योंकि लोग इन्हें पसंद करते हैं और इस पर कंपटीशन भी बहुत कम है तो अगर आप यूट्यूब पर वीडियो बनाना चाहते हैं तो आप इस टॉपिक पर अवश्य बना सकते हैं
Most Important ( Thumbnail )
ऊपर बताए गए कुछ तरीकों का आप पालन नहीं भी करेंगे तो एक समय तक चलने वाला है पर अगर आप अपनी वीडियो में थंबनेल अट्रैक्टिव नहीं लगा रहे हैं तो आप जीवन में यूट्यूब पर अपनी वीडियो वायरल नहीं कर पाएंगे
यूट्यूब पर वीडियो तभी वायरल होगा जब आपकी वीडियो पर कोई क्लिक करेगा और वह क्लिक तभी करेगा जब आपका थंबनेल अट्रैक्टिव हो, ऐसा थंबनेल हो कि लोग क्लिक करें बिना रह ही नहीं पाए तब आपकी वीडियो हमेशा वायरल होगी
इसलिए थंबनेल को ज्यादा से ज्यादा अच्छा बनाने की कोशिश करिए और क्लिक बैट थंबनेल का भी इस्तेमाल आप कर सकते हैं शुरू-शुरू में।
आपने कितने बड़े युटयुबर्स को देखा होगा वह अपना थंबनेल कुछ इस तरह से तैयार करते हैं कि हमें क्लिक करें बिना चैन ही नहीं आता और हम क्लिक कर देते हैं आपको भी उसी तरह से थंबनेल को बनाना है की लोग क्लिक करे बिना रह ही न पाएं
तो दोस्तो उपर बताए तरीको का इस्तमाल करके आप YouTube पर सक्सेस हो सकते है इसके इलावा आपको और किसी भी चीज पर ध्यान नहीं देना है बस आप इन्हीं तरीकों से ग्रो कर सकते है
अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया तो प्लीज हमारे पेज को फॉलो करें और आरंग से रिलेटेड और भी बेहतरीन जानकारी है तो प्लीज उन्हें भी जाकर पड़े
धन्यवाद