फेसबुक पर कितने फॉलोअर्स पर पैसे मिलते हैं

दोस्तों अगर आप भी एक फेसबुक पेज बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं पर आपको फेसबुक के बारे में ज्यादा नॉलेज नहीं है और आपको यह भी नहीं पता की फेसबुक पर कितने फॉलोवर्स पर पैसे मिलते है। तो हम आपको आज के इस लेख में एकदम सही जानकारी  प्रदान करने वाले हैं  इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप आसानी से जान जायेंगे की Facebook per kitne followers per paise milte hain. और कितने पैसे मिलते है 

दोस्तों फेसबुक से लोग कई तरीकों से पैसे कमा रहे हैं पर कई लोग ऐसे भी है जिन्हे फेसबुक के बारे में ज्यादा नॉलेज प्राप्त नहीं है  अगर आपको फेसबुक से पैसे अर्न करना है तो आपके फेसबुक पेज पर फॉलोवर्स की संख्या अच्छी होनी चाहिए फिर उसके बाद आप कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं पर उसके लिए आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा जैसे 

  • Facebook पे फोलोवर्स की संख्या 10000 होना चाहिए
  • Facebook पर वीडियो अपलोड करके आपको एक महीने में 60,000 मिनट का वॉच टाइम पूरा करना होगा 
  • Facebook पर आपको अपना ओरिजिनल कंटेंट अपलोड करना होगा
  • यूट्यूब की तरह फेसबुक पर भी कुछ रूल्स है जिसका पालन करना होगा

Youtube 1000 Subscribers Ke Kitne Paise Deta Hai

फेसबुक पर कितने फॉलोअर्स पर पैसे मिलते हैं

दोस्तों आपको ऊपर हमने बताया कि फेसबुक पर 10000 फॉलोअर्स की संख्या पूरी होनी चाहिए फिर आप फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं पर इसका यह मतलब नहीं है कि 10,000 फॉलोअर्स होते ही फेसबुक आपको पैसे देने लग जाएगा 

फेसबुक पर भी से यूट्यूब की तरह ही क्राइटेरिया होता है यूट्यूब पर हमें 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा करना होता है लास्ट 365 देस में और फेसबुक पर हमें एक महीने के अंदर 10000 फॉलोअर्स और 60000 मिनट का वॉच टाइम पूरा करना होता है यह क्राइटेरिया पूरा करने के बाद हम फेसबुक से पैसे कमाने की योग्य बन जाते हैं

10,000 फोलोवर्स और 60k का वॉच टाइम पूरा होने के बाद आप अपने Facebook Page को मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं जैसे ही आपका Facebook Page मोनेटाइज हो जाएगा तो आपकी वीडियोस पर ( Ads ) विज्ञापन  चलने लगेगी। आपकी फेसबुक वीडियो पर जब विज्ञापन चलने लगेगी तब आपकी अर्निंग होना स्टार्ट हो जाएगी

फेसबुक से पैसे कमाने का तरीका 

दोस्तों फेसबुक पर पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं और उन सारे तरीकों का इस्तेमाल करके लोग घर बैठे हजारों रुपए कमा रहे हैं और कई लोग तो ऐसे भी हैं जो फेसबुक के जरिए लाखों रुपए महीना कमा रहे है। 

दोस्तों आज के समय में लोग फेसबुक को सिर्फ इसलिए जानते हैं कि वहां पर फ्रेंड बनाए जा सकते हैं और चैटिंग की जा सकती है पर बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो फेसबुक पर टाइम पास ना करके मेहनत करते हैं और वीडियोस अपलोड करके घर बैठे हजारों रुपए कमाते हैं

  • Facebook ads से पैसे कमाएं
  • Affiliate Marketing
  • Page selling 

दोस्तों ऊपर जितने भी पॉइंट है उन सभी तरीकों से आप फेसबुक से पैसे अरुण करके घर बैठे हजारों लाखों रुपए अरुण कर सकते हैं

Facebook पेज पर पैसे कब मिलते है

तो फेसबुक से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपने फेसबुक पेज पर 10000 फॉलोअर्स की संख्या और 60000 मिनट का वॉच टाइम पूरा करना होगा फिर उसके बाद आप फेसबुक पेज को मोनेटाइजेशन करने के लिए अप्लाई कर सकते हैं

जब आपका फेसबुक पेज मोनेटाइज हो जाएगा फिर उसके बाद आपकी वीडियोस पर विज्ञापन चलने लगेगा और इस विज्ञापन के जरिए आपके फेसबुक से कमाई होगी

क्या फेसबुक 1k फॉलोअर्स के लिए भुगतान करता है?

दोस्तों फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपको अपना पेज मोनेटाइज करना होगा और पेज मोनेटाइज करने के लिए आपको 10,000 फॉलोअर्स और 60k घंटे का वॉच टाइम पूरा करना होगा फिर ही आप उसके बाद रनिंग कर पाएंगे अगर आपके पेज पर 1k फॉलोअर्स हो चुके हैं तो भी आप फेसबुक से एक रुपए अर्न नहीं कर पाएंगे। 

फेसबुक 10,000 व्यूज के लिए कितना भुगतान करता है

दोस्तों फेसबुक हमें ना ही फॉलोवर्स के पैसे देता है और ना ही व्यूज के फेसबुक से अर्निंग विज्ञापन के द्वारा होती है। जिस तरह यूट्यूब पर आपको अपना चैनल मोनेटाइज करने के लिए कुछ क्राइटेरिया पूरा करना होता है सेम उसी तरह फेसबुक पर भी होता है उसके बाद आपके फेसबुक वीडियोस पर विज्ञापन चलेंगे और उस विज्ञापन के ही द्वारा आप रनिंग कर पाएंगे।

दोस्तों यह था फेसबुक से पैसे कमाने का पूरा प्रोसेस मुझे उम्मीद है की आपके सारे डाउट क्लियर हो गए होंगे। जैसे 

फेसबुक पर कितने फॉलोअर्स पर पैसे मिलते हैं, फेसबुक से पैसे कमाने का तरीका, Facebook पेज पर पैसे कब मिलते है, पैसे के लिए कितने सब्सक्राइबर्स चाहिए, फेसबुक पर भुगतान पाने के लिए आपको कितने व्यूज चाहिए।

FAQ : Facebook Kitne Followers Per Paise Deta Hain

Q1. फेसबुक पर कितने फॉलोअर्स पर पैसे मिलते है 

Ans दोस्तों फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपको अपने फेसबुक पेज पर 10000 फॉलोअर्स की संख्या पूरी करनी होगी और 60k का वॉच टाइम भी पूरा करना होगा तब जा के आप फेसबुक से अर्निंग कर पाएंगे।

Q2. फेसबुक 1000 व्यूज का कितना पैसा देता है

Ans दोस्तों फेसबुक ना ही हमें फॉलोवर्स के पैसे देता है और न ही व्यूज के, Facebook से अर्निंग विज्ञापन के जरिए होता है।

Q3. फेसबुक पेज पर पैसे कब मिलते हैं।

Ans दोस्तों जब आपके फेसबुक पेज पर 10000 फॉलोअर्स और 60,000 घंटे का वॉच टाइम पूरा हो जाएगा तब आप अर्निंग करने लग जाएंगे।

Q4. क्या फेसबुक 1k फॉलोअर्स के लिए भुगतान करता है

Ans दोस्तों फेसबुक हमें 1k फॉलोअर्स का ₹1 भी भुगतान नहीं करता है

Q5. फेसबुक की एक दिन की कमाई कितनी है

Ans दोस्तों फेसबुक की कमाई 1 दिन में कितनी भी हो सकती है वो आप पे डिपेंड करता है की आप कितने दिन में कितने वीडियो डाल सकते है।

Q6. फेसबुक पर भुगतान पाने के लिए आपको कितने न्यूज़ चाहिए

Ans फेसबुक से भुगतान पाने के लिए आपको 10000 फॉलोअर्स की संख्या और 60,000 घंटे का बहुत टाइम पूरा करना होगा

 

निष्कर्ष 

दोस्तों आज हमने आपको बताया फेसबुक से पैसे कैसे कमाए जाते हैं को अपने फेसबुक पेज पर 10000 फॉलोअर्स की संख्या पूरी करनी होगी और 60000 घंटे का वॉच टाइम भी पूरा करना होगा करना होगा और आपको अपने पेज पर डेली कंटेंट अपलोड करने होंगे क्योंकि रोजाना वीडियो डालने से ही फेसबुक पेज रैंक होता है और जब आपके फेसबुक पेज पर हर दिन नए-नए फॉलोअर्स जुड़ने लग जाएंगे और आपकी हर वीडियो पर अच्छे खासे व्यूज आएंगे तब आप ऊपर दिए गए तरीकों को अपना कर फेसबुक से अच्छे खासी अर्निंग कर सकते हैं

हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने के और भी जारी जाना चाहते हैं तो हमारे पेज को विकसित कर सकते हैं क्योंकि हम इस पेज पर केवल ऑनलाइन से पैसे कैसे कमाए इन्हीं पर बात करते हैं

 

  • Post author:

Leave a Reply