YouTube 1000 सब्सक्राइबर के कितने पैसे देता है

दोस्तो आज हर कोई online से पैसे कमाना चाहता है। और ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए सबसे अच्छा platform YouTube को ही माना जाता है। क्युकी अन्य प्लेटफार्म के मुकाबले यूट्यूब से लोग जायदा पैसे कमाते है। आज हर किसी को YouTube channel बनाना आता है पर बहुत कम लोग ये नही जानते है

की youtube से जल्द से जल्द पैसा कैसे कमाए, youtube से पैसे कैसे कमाए ये बात सिर्फ यूट्यूबर्स ही जानते है क्योंकि वो खुद यूटयूब से पैसे कमा रहे होते है  अगर आपको भी ये बात अंदर ही अंदर परेशान कर रहा है ,

youtube से पैसे कैसे कमाए, youtube पैसे कैसे देता है, youtube 1000 subscribers के कितने पैसे देता है, youtube 1000 views के कितने पैसे देता है, यूट्यूब पैसा कब और कैसे देता है,

ये सारे सवालों का जवाब आपको इसी पोस्ट में मिलने वाला है। इसलिए इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़ाना क्योंकि इसको पढ़ने के बाद आपके मन में यूट्यूब से रिलेटेड कोई भी सवाल नहीं रह जाएगा।

YouTube 1000 सब्सक्राइबर के कितने पैसे देता है

दोस्तो अगर आप Youtube से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके मन में ये सवाल Youtube 1000 Subscribers के कितने पैसे देता है। जरूर आया होगा। पर आपकी जानकारी के लिए बता दे की यूट्यूब हमे न subscribers के पैसे देता है न की लाइक के पैसे देता है और न ही यूट्यूब हमे व्यूज के पैसे देता है

, अगर आपके चैनल पर एक लाख सब्सक्राइबर्स है और व्यूज भी आपके चैनल पर एक आ रहे है, पर आपका Youtube Channel Monetize नही है तो आप Google AdSense से पैसे अर्न नहीं कर पाएंगे। 

अगर अपने अपना चैनल मोनेटाइज मोनेटाइज नहीं किया है और आपके चैनल पर अच्छे खासे सब्सक्राइबर्स हैं तो आप दूसरे तरीके से भी पैसे कमा सकते हैं जरूरी नहीं है कि केवल ऐडसेंस ही पैसे कमाए जाते हैं यूट्यूब पर ऐडसेंस के अलावा भी कई तरीकों से पैसे कमाए जाते हैं जो कि हम आगे पढ़ने वाले हैं।

Youtube Channel Monetize कब होता है।

यूट्यूब चैनल मोनेटाइज करने के लिए हमें अपने चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा करना होगा इसके बाद हमें मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई करना होगा फिर कुछ समय बाद यूट्यूब हमारे चैनल को मोनेटाइज कर देगा और हमारा ऐडसेंस अकाउंट बना देगा।

Youtube 1000 व्यूज के कितने पैसे देता है।

दोस्तों मैंने आपको ऊपर भी बताया कि यूट्यूब हमें भी उसके पैसे नहीं देता है ना ही सब्सक्राइबर्स के यूट्यूब हमें पैसे तब देता है जब हमारे चैनल पर विज्ञापन चलने लगता है आपने कितनी बार नोट किया होगा जब आप यूट्यूब पर किसी की वीडियो पर क्लिक करते हो

तो सबसे पहले उसकी वीडियो पर विज्ञापन आता है फिर उसके बाद वीडियो प्ले होता है सेम उसी तरह जब आपके चैनल पर भी विज्ञापन आने लग जाएगा और उस विज्ञापन को लोग देखेंगे तब आपकी रनिंग स्टार्ट हो जाएगी। हमारे चैनल पर विज्ञापन तब आएगा जब चैनल मोनेटाइज हो जाएगा। 

अब देखने वाली बात यह है की यूट्यूब आपकी एक वीडियो पर कितने विज्ञापन चलाता है और कितने लोग उस विज्ञापन पर क्लिक करते हैं अगर यूट्यूब आपकी वीडियोस पर दो से अधिक विज्ञापन चलाने लगता है तो आप की कमाई अच्छी खासी होने लग जाएगी

अगर यूट्यूब आपकी वीडियोस पर एक ही विज्ञापन चला रहा है और लोग उस पर बहुत कम क्लिक करते हैं तो आपकी कमाई बहुत कम होगी। 

दोस्तो अब आपको पता चल गया होगा की यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए हमारा चैनल मोनेटाइज होना चाहिए और वीडियो पर विज्ञापन चलना चाहिए तब जाकर हमारे आरंग होना स्टार्ट होगी। दोस्तों यूट्यूब से केवल विज्ञापन के द्वारा पैसे नहीं कमाए जाते बल्कि और भी तरीके हैं जिससे आप यूट्यूब पर अच्छी खासी अर्निंग कर सकते है

Affiliate marketing

आज के समय में यूट्यूब पर लोग एफिलिएट मार्केटिंग करके लाखों रुपए महीना अर्न कर रहे हैं एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपके चैनल पर अच्छे खासे सब्सक्राइबर्स होने चाहिए और आपकी वीडियो पर व्यूज भी आने चाहिए।

affiliate marketing कैसे करते हैं।

कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति या कंपनी के प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग करके उनकी बिक्री बढ़ाने के लिए एक कमीशन कमाता है। ऐसे मार्केटर अपने यूटयूब चैनल या अन्य प्लेटफॉर्म के द्वारा उस प्रोडक्ट के बारे में प्रचार करता है।

और लिंक भी शेयर करता है अगर कोई व्यक्ति लिंक पे क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीद लेता है तो उस मार्केटर को कमीशन मिलता है जितने ज्यादा लोग उसे लिंक के द्वारा प्रोडक्ट को खरीदेंगे उतने ज्यादा कमीशन मिलता है और उतनी ही ज्यादा अर्निंग भी होती है।

Sponsorship

दोस्तों आपने यूट्यूब पर कितनी वीडियो में देखा होगा लोग वीडियो के बीच में किसी ऐप या किसी शैंपू,क्रीम के बारे में बताने लग जाते हैं उन यूट्यूब पर को इनका प्रचार करने के लिए कंपनी अच्छे खासे पैसे पे करती है और इसी चीज को स्पॉन्सरशिप भी कहते हैं

स्पॉन्सरशिप लेने के लिए आपके चैनल पर सब्सक्राइबर्स अच्छे होने चाहिए और आपकी हर वीडियो में लाखों में व्यूज भी आने चाहिए तब कंपनी आपको मेल करेगी और आपको अपने प्रोडक्ट के बारे में बताएगी फिर आप उनके प्रोडक्ट का रिव्यू अपने चैनल पर दोगे और वह कंपनी आपको यह करने का पैसा पे करेगी

Youtube से पैसे कैसे कमाए और Youtube पैसे कब ओर कैसे देता है उम्मीद है ये सारा डाउट आपका क्लियर हो गया होगा अब हम आपको बताते हैं किस टॉपिक पर वीडियो बनाने से कम व्यूज और कम सब्सक्राइबर होने पर भी अर्निंग अच्छी खासी होती है

Youtube से ज्यादा पैसे कैसे कमाए

अगर आपको यूट्यूब से लाखों में अर्निंग करनी है तो आपको अर्निंग के ऊपर वीडियो बनाना होगा यानी आपको अपने चैनल पर केवल अर्निंग से रिलेटिड ही वीडियोस अपलोड करना होगा। अपके चैनल पे कम व्यूज से भी ज्यादा अर्निंग होगी अगर आप इस टाइप की वीडियोस डालते हो। 

YouTube Shorts से पैसा कैसे कमाए।

दोस्तों आज के समय में लोग यूटयूब पे शॉर्ट्स बना के अच्छा खासा अर्निंग करते है। यूट्यूब पे पहले शॉर्ट्स वीडियो बनाने का ऑप्शन नहीं था पर जब से टिकटोक बैन किया गया तब से यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर रो लोग रेल्स बनाकर अच्छा खासा अर्निंग करते हैं

यूट्यूब शॉट्स बनाकर चैनल मोनेटाइज भी किया जा सकता है पर मोनेटाइज के जरिए यूट्यूब शॉर्ट्स पर ज्यादा अर्निंग नहीं होती पर स्पॉन्सरशिप और एफिलिएट मार्केटिंग से शॉर्ट से आप अर्निंग कर सकते हैं। 

दोस्तो अगर अपने हमारा ये पोस्ट अच्छे से और ध्यान से पढ़ा होगा तो आपको यकीनन सब कुछ समझ आ गया होगा कि यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए जाते हैं और आप भी बड़ी आसानी से यूट्यूब से पैसे कमाने की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं

अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए युटुब 1000 सब्सक्राइबर्स के कितने पैसे देता है पसंद आया है तो अपने दोस्तो के पास भी जरूर शेयर करे। और आप online paise kaise कमाए या पैसे कमाने के नए नए तरीके सीखना चाहते है तो हमारे और भी पोस्ट को जरूर पढ़ना

Thanks for reading ❤️

YouTube से पैसे कैसे कमाएं, Youtube 1000 Subscribers के कितने पैसे देता है, Online पैसा कैसे कमाए, YouTube पे चैनल कैसे बनाए, ghar baithe Paisa kaise kamae – YouTube 1000 सब्सक्राइबर के कितने पैसे देता है

  • Post author:

Leave a Reply