यूट्यूब वीडियो वायरल कैसे करें 2023

दोस्तों अगर आप यूट्यूब पर नए-नए आए हैं और आप यूट्यूब पर वीडियो डाल के घर बैठे अर्निंग करना चाहते हैं ऐसे में आपने अपने यूट्यूब चैनल पर कुछ वीडियो भी अपलोड कर दिए पर वह वीडियो आपकी अभी तक वायरल नहीं हुई उस वीडियो पर केवल एक दो व्यूज आकर ही रुक गए, यह देखकर आपके मन में एक सवाल तो जरूर आ रहा होगा आखिर YouTube वीडियो वायरल कैसे करें 2023 में

घबराइए मत आपने बिल्कुल सही आर्टिकल पर क्लिक किया है आज के इस आर्टिकल में हम आपके यूट्यूब से रिलेटेड सारे डाउट एकदम आसान शब्दों में क्लियर करने वाले हैं बस आपको करना क्या है पूरा आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना है

YouTube video Viral Kaise Kare

दोस्तों आज के समय में यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म हो चुका है जिस पर बच्चा-बच्चा वीडियो बनाकर पैसे कमा रहा है यह सब देखकर आपके मन में भी आता होगा कि मैं भी वीडियो बनाकर पैसे कमा लूंगा और आप अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो डालना भी शुरू कर देते हैं पर आपका चैनल जल्दी  ग्रो ही नहीं हो रहा, ऐसे में आप यही सोचते होंगे कि यूट्यूब वीडियो वायरल कैसे किया जाता है या यूट्यूब वीडियो वायरल कैसे करें। 

नीचे बताए गए सभी तरीकों का इस्तमाल आप अपने चैनल पर करते हैं तो आपको 6 महीने से 1 साल के अंदर ग्रो देखने को मिल जाएगा। यूट्यूब पर ग्रो करने के लिए मैक्सिमम 6 महीने से 1 साल का टाइम तो लगता ही है क्योंकि यूट्यूब आज के समय में बहुत पॉपुलर एप हो चुका है और आज हर कोई यूट्यूब पर वीडियो डालकर पैसे कमाना चाहता है इसी कारण से यूट्यूब पर आज के समय में ग्रो करना बहुत मुश्किल हो चुका है क्योंकि आज यूट्यूब पर बहुत कंपटीशन बढ़ चुका है

पर घबराने की कोई बात नहीं है आज हम आपको 4 सीक्रेट तरीके बताएंगे जिसका इस्तेमाल करके आप बहुत जल्दी ग्रो कर पाओगे

  • Unique Topic चुनिए

अभी के समय में यूट्यूब पर आप कुछ भी सर्च करोगे तो आपको उससे रिलेटेड हजारों वीडियो देखने को मिल जाएगा ऐसा सिर्फ इसलिए है क्योंकि यूट्यूब पर कंपटीशन बहुत ज्यादा बढ़ चुका है अगर आप यूट्यूब पर ग्रो करना चाहते हैं तो आपको कुछ इस तरह का वीडियो बनाना होगा जो यूट्यूब पर बहुत कम लोगों ने बनाया हुआ है

इसके लिए आपको रिसर्च करना होगा अच्छे से सोच समझ के एक ऐसा चैनल खोलना होगा जो यूट्यूब पर यूनिक हो यानी उस टॉपिक से रिलेटेड बहुत कम चैनल यूट्यूब पर अवेलेबल हो।

अगर आप टेक से रिलेटेड वीडियो बनाना चाहते हैं तो आपको ऑलरेडी यूट्यूब पर हजारों चैनल मिल जाएंगे जो टेक  रिलेटेड वीडियो बनाते हैं और लगभग वह सारे एक तरीके से ही वीडियो बनाते हैं अगर आपको इनके बीच में घुस के ग्रो करना है तो आपको कुछ यूनिक करना होगा, यूनिक से मतलब आपको अपनी वीडियो में वह सभी चीज ऐड करनी होगी जो बाकी के लोगों ने अपनी वीडियो में ऐड नहीं की हुई है

Example: Dhruv Rathi की विडियोज तो आप सबने देख रखा होगा, उनकी वीडियो में हर एक चीज प्रोफेशनल तरीके से करी जाती है अब चाहे वह वॉइस ओवर हो या वीडियो एडिटिंग हो या वीडियो की क्वालिटी वह सब हाई लेवल की होती है और ध्रुव राठी के जैसा यूट्यूब पर आपको बहुत कम चैनल मिल जाएंगे और यही कारण है ध्रुव राठी आज इतनी पॉपुलर YouTubers है

आपको एग्जांपल इसलिए देना पड़ा ताकि आप अच्छे से समझ जाएंगे यूट्यूब पर ग्रो करने के लिए आपको लोगों के जैसा नहीं करना है आपको अपने अंदर से आपको अपना टैलेंट निकालना है

  • Professional editing करिए 

अगर आप भी यूट्यूब से पैसे कमाना चाहते हैं और यूट्यूब पर बहुत जल्दी ग्रो करना चाहते हैं तो आपको अपने वीडियो में एडिटिंग पर भी ध्यान देना होगा। अगर आप चाहते हैं कि लोग आपकी वीडियो को पूरा देखें तो आपको एडिटिंग प्रोफेशनल लेवल पर करनी होगी

एडिटिंग से सबसे ज्यादा यह बेनिफिट होता है लोग आपकी वीडियो की तरफ अट्रेक्ट होंगे और जो भी वीडियो आप यूट्यूब पर डालेंगे लोग उसे पूरा भी देखेंगे क्योंकि अगर आपकी एडिटिंग अच्छी होगी तो लोग बोर नहीं होंगे और ज्यादा देर तक आपकी वीडियो को वॉच करेंगे इससे आपको वॉच टाइम मिलेगा और चैनल का इंप्रेशन इंक्रीज होगा जिससे आपकी वह वीडियो वायरल हो सकती है 

अगर आपको एडिटिंग के बारे में ज्यादा नॉलेज नहीं है तो यूट्यूब पर बहुत सारे सॉफ्टवेयर के बारे में बताया गया है जिसमें आप प्रोफेशनल लेवल पर एडिटिंग कर सकते हैं तो आप उन वीडियो को वॉच करके एडिटिंग अच्छे से सीख सकते हैं

  • Professional Voice Over

YouTube पर ग्रो करने के लिए तीसरा तरीका है अपनी आवाज को प्रोफेशनल तरीके से रिकॉर्ड करें। अगर आपकी वीडियो की क्वालिटी और एडिटिंग ज्यादा अच्छी नहीं है फिर भी आप अपने आवाज के जरिए लोगों को ज्यादा देर तक रोक सकते हैं बस आपको तरीका मालूम होना चाहिए। इसके बारे में भी आपको यूट्यूब पर भतेरी वीडियो मिल जाएंगे जो आपको अच्छे से और तरीके से आवाज रिकॉर्ड करना सिखाते  हैं 

  • Clickbait thumbnail बनाइए

दोस्तों अगर आप जितना ज्यादा अच्छा थंबनेल बनाएंगे उतना ही ज्यादा अच्छा आपके चैनल के लिए होगा क्योंकि थंबनेल एक ऐसी चीज है जो ऑडियंस को आपकी वीडियो पर लाते हैं अगर आप थंबनेल अच्छा नहीं बनाएंगे तो कोई आपकी वीडियो पर क्लिक ही नहीं करेगा

अगर आप बहुत जल्दी ग्रो करना चाहते हैं तो आपको क्लीकबैत थंबनेल बनाना होगा

Clickbait क्या होता है ?

Clickbait का मतलब होता है किसी विडिओ के उपर कोई आकर्षक चित्र लगा देना जिससे लोगों को लगे की वह कोई मनोरंजक विडिओ है। परंतु विडिओ खोलने पर कोई और ही विडिओ शुरु हो जाती है। 

यह हो गया क्लिकबैट का मतलब, जब आप थंबनेल बना रहे होंगे तब आपको अपने थंबनेल में कुछ ऐसी चीज ऐड करनी है जिसे देखने के लिए लोग उत्सुक हो जाए और आपकी वीडियो पर क्लिक कर ही दे और ध्यान रहे वह चीज आपने अपने वीडियो में भी बात रखी हो। 

यूट्यूब पर बहुत से ऐसे लोग हैं जो क्लिकबैट थंबनेल का इस्तेमाल करके लाखों व्यूज का लेते हैं पर आपको क्लिकबैट का इस्तेमाल अच्छे से करना है ताकि ऑडियंस भड़के ना और आपको गालियां ना दे कमेंट बॉक्स में 

वीडियो वायरल कैसे करें 2023

गए सभी तरीके बहुत ज्यादा इंपोर्टेंट है एक नए चैनल के लिए अगर आप अपनी वीडियो डालकर यूट्यूब पर ग्रो करना चाहते हैं तो उन चार तरीकों को आपको बेहतर बनाना होगा तब कहीं आपको सफलता हाथ लगेगी आपको अपने चैनल पर वीक में मैक्सिमम तीन वीडियो अपलोड करनी है अगर आप हर रोज एक वीडियो अपलोड कर सकते हैं तो और भी अच्छी बात है पर मैक्सिमम आपको वीक में तीन अपलोड करना ही होगा अगर जल्दी गो करना चाहते हैं तब

यह जरूर पढ़े YoTube Paise Kab Or Kaise Deta Hai

  • Post author:

Leave a Reply